फायर बोल्ट स्मार्टवॉच को पहली बार कैसे ऑन करें तो हम आपके इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे फायर बोल्ट स्मार्टवॉच को पहली बार ऑन करने में मदद करेंगे। चार्ज का समय : • आप स्मार्टवॉच को चार्जिंग में लगा दें • स्मार्टवॉच को कम से कम 30 मिनट चार्ज करे स्मार्टवॉच ओपन करे : • स्मार्टवॉच में ही राइट साइड में पावर बटन होगा उसको प्रेस करें • जब तक आप वाइब्रेट न करें, ये स्क्रीन पर लाइट न देखें, तब तक आप पावर बटन को न छोड़ो समय और भाषा सेट करे : • फिर आपकी स्मार्टवॉच स्क्रीन पर लैंग्वेज सेलेक्ट ऑप्शन आएगा, आपको जो समझ आता है वो सेलेक्ट कीजिए • आपकी स्मार्टवॉच पर टाइम सही करने का ऑप्शन आएगा, तो आप टाइम को सही कर ले फायर बोल्ट ऑफिशियल स्मार्टवॉच ऐप डाउनलोड करे : • आप अपनी स्मार्टवॉच पर फायर बोल्ट ऐप डाउनलोड करें • आपका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड करें स्मार्टवॉच ऐप से कनेक्ट कैसे करें : • आप ऐप को खोलें और नया कनेक्शन जोड़ें • अपनी स्मार्टवॉच की लिस्ट में से चुनें • येदि आपके स्मार्ट फोन में एक पिन आए तो दर्ज कर दे अतिरिक्त महत्वपूर्ण युक्तियाँ : • ऐप में आप अप...
क्या मैं अपने फ़ोन के सिम कार्ड को अपनी स्मार्टवॉच में उपयोग कर सकता हूँ? | can i use my phone sim card in my smartwatch ?
हां, आप स्मार्टवॉच में सिमकार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको अपने फोन के तरह मैसेज, कैल नोटिफिकेशन आयागा। हां, आप अपने फोन के सिम कार्ड के बिना कोई दिक्कत के स्मार्टवॉच मैं उपयोग कर सकते हैं , लेकिन आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा :- सभी स्मार्टवॉच में सिम कार्ड स्लॉट नहीं होते है। आपको सिर्फ सेलुलर और 4जी स्मार्टवॉच में ही सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। अगर आपके स्मार्टवॉच में सिम कार्ड स्लॉट नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। स्मार्टवॉच के सिम कार्ड कई प्रकार के होते हैं जैसे कि नोनो सिम और माइक्रो सिम आपको स्मार्टवॉच में देख कर पता लगाना होगा कि आपके स्मार्टवॉच में कौन से सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया होगा कुछ सिम कार्ड धारक अपना सिम स्मार्टवॉच के लिए सिमकार्ड प्राइम नहीं करते हैं आपको ये पता लगाना होगा जो आपके पास स्मार्टवॉच है वह स्मार्टवॉच मैं सिमकार्ड कोन से सपोर्ट करता है अगर आपको स्मार्टवॉच में इंटरनेट इस्तेमाल करना है तो आप अपने फोन से हॉटस्पॉट ये वाईफाई की मदद से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। नहीं तो आप स्मार्टवॉच में अलग से डेटा प्लान खरीद सकते हैं। मैं स्मार...