फायर बोल्ट स्मार्टवॉच को पहली बार कैसे ऑन करें तो हम आपके इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे फायर बोल्ट स्मार्टवॉच को पहली बार ऑन करने में मदद करेंगे। चार्ज का समय : • आप स्मार्टवॉच को चार्जिंग में लगा दें • स्मार्टवॉच को कम से कम 30 मिनट चार्ज करे स्मार्टवॉच ओपन करे : • स्मार्टवॉच में ही राइट साइड में पावर बटन होगा उसको प्रेस करें • जब तक आप वाइब्रेट न करें, ये स्क्रीन पर लाइट न देखें, तब तक आप पावर बटन को न छोड़ो समय और भाषा सेट करे : • फिर आपकी स्मार्टवॉच स्क्रीन पर लैंग्वेज सेलेक्ट ऑप्शन आएगा, आपको जो समझ आता है वो सेलेक्ट कीजिए • आपकी स्मार्टवॉच पर टाइम सही करने का ऑप्शन आएगा, तो आप टाइम को सही कर ले फायर बोल्ट ऑफिशियल स्मार्टवॉच ऐप डाउनलोड करे : • आप अपनी स्मार्टवॉच पर फायर बोल्ट ऐप डाउनलोड करें • आपका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड करें स्मार्टवॉच ऐप से कनेक्ट कैसे करें : • आप ऐप को खोलें और नया कनेक्शन जोड़ें • अपनी स्मार्टवॉच की लिस्ट में से चुनें • येदि आपके स्मार्ट फोन में एक पिन आए तो दर्ज कर दे अतिरिक्त महत्वपूर्ण युक्तियाँ : • ऐप में आप अप...
आज कल स्मार्टवॉच सभी लोगो के पास रहते हैं जो लोगो को अपने से जुड़े रखते हैं और स्वास्थ्य जीवन को जीने में बहुत मदद करता है अगर आपको एक नई स्मार्टवॉच लेने के लिए सोच रहे है तो आपको स्मार्टवॉच एंड्रॉइड फोन मैं कनेक्ट करने में परेशानी हो होगी तो आप चिंता नहीं करे आपको ये लेख में स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई जाएगी, जिससे आप बिना परेशानी से कनेक्ट कर पाएंगे Step 1 : स्मार्टफोन के ब्लूटूथ ऑन करे आप सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग में जाएं, आपको वहां ब्लूटूथ का ऑप्शन दिखेगा, आप उसपर टैप करें जिससे ब्लूटूथ ऑन हो जाएगा। Step 2 : अपनी स्मार्टवॉच में जाकर पेयरिंग मोड चालू करें आप अपनी एंड्रॉइड फोन में जाकर पेयरिंग मोड चालू करें अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो अपनी स्मार्टवॉच के यूजर मैनुअल को पढ़ें, फिर य डिवाइस की सेटिंग में जाकर पेयरिंग मोड ढूंढने का प्रयास करें। Step 3 : एंड्रॉइड फोन में ब्लूटूथ में जाकर स्मार्टवॉच का नाम खोजे जब आपका स्मार्टवॉच पेयरिंग हो रही हो तो आप अपने एंड्रॉइड फोन में देखें कि ब्लूटूथ सेटिंग में स्मार्टवॉच डिवाइस का नाम आ रहा होगे Step...
Comments
Post a Comment